भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने कांस्य पदक जीता, महिलाएं चौथे स्थान पर रहीं

Last Updated 27 Sep 2023 12:33:17 PM IST

अनंत जीत सिंह नरुका, गुरजोत सिंह खांगुरा और अंगद वीर सिंह बाजवा की भारत की पुरुष स्कीट टीम ने बुधवार को 19वें एशियाई खेलों में कुल 355 अंक अर्जित करके कांस्य पदक हासिल किया।


भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने कांस्य पदक जीता, महिलाएं चौथे स्थान पर रहीं

चीन ने 362 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि कतर ने 359 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

अनंत ने 121 का स्कोर हासिल करते हुए व्यक्तिगत अंतिम सेट में स्थान पक्का किया।

महिला टीम प्रतियोगिता में गनेमत सेखों, परिनाज़ धालीवाल और दर्शना राठौड़ की भारतीय तिकड़ी कजाकिस्तान, चीन और थाईलैंड के बाद चौथे स्थान पर रही जबकि, उनमें से कोई भी व्यक्तिगत फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हुआ।

आईएएनएस
हांगझोऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment