19th Asian Games 2023 : शी जिनपिंग 23 सितंबर को उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे, 12,500 एथलीट होंगे शामिल
Last Updated 21 Sep 2023 12:38:49 PM IST
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) 23 सितंबर को हांगझाऊ में 19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony of the 19th Asian Games in Hangzhou) में भाग लेंगे।
एशियाई खेल: शी जिनपिंग 23 सितंबर को उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे |
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने शिन्हुआ के हवाले से यह जानकारी दी।
इससे पहले, एशियाई खेलों के लिए मशाल रिले ने बुधवार सुबह हांगझाऊ (Hangzhou) में अपने समापन चरण की शुरुआत की, जो इस भव्य आयोजन के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन की अंतिम उलटी गिनती की शुरुआत का प्रतीक है।
23 सितंबर को शुरू होने वाले 19वें एशियाई खेल अब तक का सबसे बड़ा संस्करण बनने की ओर अग्रसर हैं। इसमें 45 देशों और क्षेत्रों के 12,500 एथलीट शामिल होंगे, जो 40 खेलों, 61 विषयों और 481 स्पर्धाओं में गौरव हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
| Tweet |