WAC में विश्व विजेता बनने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा- थ्रो खिलाड़ियों की कोई फिनिश लाइन नहीं होती

Last Updated 28 Aug 2023 01:45:56 PM IST

नीरज चोपड़ा ने खेल के सारे खिताब जीत लिये हैं लेकिन ओलंपिक और विश्व चैम्पियन यह धुरंधर निरंतर बेहतर प्रदर्शन में विश्वास रखता है और उनका मानना है कि ‘थ्रो खिलाड़ियों की कोई फिनिश लाइन नहीं होती ।’’


नीरज चोपड़ा

चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए ।उन्होंने 88 . 17 मीटर दूर भाला फेंककर यह उपलब्धि हासिल की ।

इससे पहले वह तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल (2018) स्वर्ण, चार डायमंड लीग व्यक्तिगत मीटिंग खिताब और पिछले साल डायमंड लीग चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं । वह 2016 में जूनियर विश्व चैम्पियन और 2017 में एशियाई चैम्पियन भी रहे ।

तो अब जीतने के लिये क्या बचा है , यह पूछने पर उन्होंने एक वर्चुअल बातचीत में कहा ,‘‘ कहा जाता है कि थ्रो खिलाड़ियों की कोई फिनिश लाइन नहीं होती । सबसे अच्छी बात है कि हमारे पास भाला है । हम हमेशा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं ।मैने भले ही कई पदक जीत लिये हैं लेकिन बेहतर थ्रो फेंकने की प्रेरणा कभी कम नहीं होगी ।’’

 उन्होंने कहा ,‘‘ये पदक जीतकर मुझे यह नहीं सोचना है कि मैने सब कुछ हासिल कर लिया । मैं और मेहनत करके और पदक जीतूंगा । अगर अगली बार और भी भारतीय खिलाड़ी मेरे साथ पोडियम पर होंगे तो बहुत अच्छा लगेगा ।’’

पिछले तीन चार साल से 90 मीटर की बाधा पार करने की बात हो रही है लेकिन चोपड़ा ने कहा कि यह उनके लिये मानसिक बाधा नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे इस साल बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे लगा था कि 90 मीटर का थ्रो फेकूंगा । लेकिन ग्रोइन की चोट से दिक्कत हुई । मैं 90 मीटर के आसपास ही पिछले साल फेंक रहा था । एक दिन यह बाधा भी पार हो जायेगी लेकिन इसका कोई दबाव नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘अधिक महत्वपूर्ण पदक है । मैं निरंतरता में भरोसा रखता हूं । जब 90 मीटर पार करूंगा तब भी यही फलसफा होगा । मैं काफी मेहनत कर रहा हूं और इसका इंतजार है ।’’

चोपड़ा ने कहा कि विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीतना सपना सच होने जैसा था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक स्वर्ण के बाद मैं विश्व चैम्पियनशिप जीतना चाहता था । मैं थ्रो बेहतर करना चाहता था । यह मेरा सपना था ।’’

ग्रोइन की चोट के कारण चोपड़ा इस साल तीन शीर्ष स्पर्धायें नहीं खेल सके थे । 30 जून के बाद वह सीधे विश्व चैम्पियनशिप में उतरे ।

रजत पदक जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम से प्रतिद्वंद्विता के बारे में उन्होंने कहा ,,‘‘मैं इसे भारत . पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता के तौर पर नहीं देखता । मैं टूर्नामेंट से पहले मोबाइल का प्रयोग नहीं करता लेकिन जब मैने मोबाइल खेाला तो चारों तरफ भारत बनाम पाकिस्तान के चर्चे थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ देश में हम हमेशा भारत बनाम पाकिस्तान बात करते हैं जो प्रतिस्पर्धा के लिये अच्छा है लेकिन वैश्विक टूर्नामेंटों में सभी प्रतियोगियों पर फोकस करना पड़ता है ।’’

उन्होंने कहा कि फाइनल के बाद उन्होंने नदीम से बात की और वह उनके लिये खुश है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने यही बात की कि दोनों देश एथलेटिक्स में आगे बढ रहे हैं । पहले भालाफेंक में यूरोपीयों का ही दबदबा था लेकिन अब हम उनके खिलाफ जीत रहे हैं । लोग भारत . पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता का दबाव बनाते हैं । एशियाई खेलों के दौरान यह और होगा । प्रतिद्वंद्विता तो है लेकिन मेरा मानना है कि इसे स्वस्थ बनाये रखकर खुद पर भरोसा रखो ।’’
 

भाषा
बुडापेस्ट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment