Pro League Hockey : भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

Last Updated 12 Jun 2023 10:46:40 AM IST

पिछले मैच में नीदरलैंड (Netherland) से मिली हार से उबरते हुए भारत (India) ने एफआईएच प्रो लीग के अपने आखिरी मैच में रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना (Argentina) पर रविवार को 2-1 से जीत दर्ज की।


प्रो लीग हॉकी : भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने दूसरे और सुखजीत सिंह ने 14वें मिनट में फील्ड गोल किए। वहीं अर्जेंटीना के लिए एकमात्र गोल लुकास टोस्कानी ने 58वें मिनट में दागा। इस जीत के बाद भारत 30 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।

अनुभवी आकाशदीप ने दूसरे ही मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिला दी। सर्कल के भीतर अकेले खड़े आकाशदीप ने गेंद का इंतजार किया और दाहिने फ्लैंक से बेहतरीन मूव पर गेंद को लेकर उन्होंने गोल के भीतर डाल दिया। अर्जेंटीना ने जवाबी हमला बोला लेकिन भारतीय डिफेंस मुस्तैद था।

भारत का दूसरा गोल 14वें मिनट में हुआ जब आकाशदीप ने विवेक सागर प्रसाद को बैक पास दिया और अर्जेंटीना के डिफेंस को छकाते हुए विवेक ने गेंद गोल के सामने सुखजीत को सौंपी। उन्होंने गोल करने में कोई चूक नहीं की।

पहले क्वार्टर में दो गोल करने वाली भारतीय टीम इसके बाद गोल नहीं कर पाई। वहीं अर्जेंटीना को हूटर से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर लुकास ने गोल किया।

भाषा
इंधोवेन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment