फुटबॉल दिल्ली महिला लीग 22 मार्च से

Last Updated 21 Mar 2021 04:13:03 PM IST

फुटबॉल दिल्ली महिला लीग सोमवार से शुरू हो रही है, जिसका फाइनल 10 अप्रैल को होगा।


फुटबॉल दिल्ली महिला लीग 22 मार्च से

उद्घाटन के दिन तीन मैच होंगे - एक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में और दो अंबेडकर स्टेडियम में। चार पूलों में कुल 20 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।

प्रतियोगिता लीग चरण के साथ लीग-कम-नॉक आउट प्रारूप पर खेली जाएगी, जो 4 अप्रैल को समाप्त होती है।

इसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और खिताबी भिड़ंत होगी।

फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने कहा कि लीग से शीर्ष दो टीमों भारतीय महिला लीग में खेलने का मौका मिलेगा।



प्रभाकरन ने कहा, महिलाओं की लीग में रिकॉर्ड संख्या में टीमें भाग ले रही हैं, सबसे बड़ी राज्य स्तरीय महिला लीग, जहां तक टीमों की संख्या का सवाल है, महिला फुटबॉल के विकास के लिए एक उत्कृष्ट स्थिति है।

उन्होंने कहा, इस लीग का हिस्सा बनने के लिए महिला खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है। क्लब लड़कियों को प्रोत्साहित करने और इन खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी अनुभव देने के लिए तारीफ के काबिल हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment