पीवी सिंधु एक बार फिर ऑल इंग्लैंड के सेमीफाइनल में हारीं

Last Updated 21 Mar 2021 12:51:32 AM IST

गत विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को एक बार फिर प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, वह शनिवार को यहां महिला एकल वर्ग में थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग से सीधे गेम में पराजित हो गयीं।


पीवी सिंधु एक बार फिर ऑल इंग्लैंड के सेमीफाइनल में हारीं

ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकी सिंधु अपने से युवा और दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी चोचुवोंग की फुर्ती, ताकत और सटीकता की बराबरी नहीं कर सकी और 43 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21 9-21 से हार गयीं। दुनिया की सातवें नंबर की भारतीय 2018 ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के भी सेमीफाइनल में हार गयी थीं।
सिंधु का इस सेमीफाइनल से पहले 23 वर्षीय चोचुवोंग के खिलाफ जीत का रिकार्ड 4-1 था जिसे उन्होंने जनवरी में एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ टूर फाइनल्स में हराया था।  लेकिन चोचुवोंग ने बेहतरीन डिफेंस के आगे इस आंकड़े का कोई मतलब नहीं रहा जिन्होंने अपनी शॉट की रफ्तार से भारतीय खिलाड़ी को पस्त कर दिया। शुक्रवार की रात पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची को 16-21, 21-16, 21-19 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया था। एक घंटे 16 मिनट तक चला मुकाबला जीतकर सिंधु दूसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।

इससे पहले यामागुची के खिलाफ सिंधु का कैरियर रिकॉर्ड 10-7 का था लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। सिंधु ने कहा, ‘मैं लंबे समय बाद उसके खिलाफ खेल रही थी। शायद आखिरी बार 2019 में खेली थी। उसने भी काफी अभ्यास किया था और यह अच्छा मैच था।’ सिंधु ने कहा, ‘पहले गेम में मैने काफी गलतियां की लेकिन दूसरे गेम से संभल गई। मैच में कई लंबी रैलियां लगी और दूसरा गेम जीतना बहुत जरूरी था। तीसरे गेम में मैने नियंतण्रनहीं खोया और कोच ने काफी सहयोग किया। हर अंक अहम था क्योंकि कोई भी जीत सकता था।

भाषा
बर्मिघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment