हरियाणा राज्य हैंडबॉल चैम्पियनशिप फाइनल मैच में हिसार-जींद की टीमों के बीच चले थप्पड़ मुक्के
हरियाणा में स्थानीय महावीर स्टेडियम में आयोजित हरियाणा राज्य हैंडबॉल चैम्पियनशिप में पुरूषों के फाइनल मुकाबले में गुरूवार को हिसार और जींद के खिलाड़यिों के बीच थप्पड़ मुक्के चले और मैच बीच में ही रोक देना पड़ा।
हैंडबॉल मैच में हिसार-जींद की टीमों के बीच चले थप्पड़ मुक्के |
इस फाइनल मुकाबले में शुरू में तो खेल ठीक से चलता रहा लेकिन इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़यिों के बीच मैदान पर तनातनी होने लगी। दोनों ओर से आक्रमक रूख शुरू हो गया। तनातनी इतनी बढ़ी कि जींद के खिलाड़यिों ने हिसार के खिलाड़यिों के साथ धक्का मुक्कि शुरू कर दी। ऐसे में आयोजकों ने स्थिति बिगड़ती देखकर बीच बचाव करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़यिों को संयम बरतने के निर्देश दिए।
इन निर्देशों के बाद एक बार फिर खेल शुरू हुआ, लेकिन फिर से दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए और एक दुसरे पर थप्पड़ मुक्के चलाने लगे। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मैच को बीच में ही रोक देना पड़ा।
जींद के खिलाड़यिों ने जहां हिसार की टीम पर नियमों को न मानने का आरोप लगाया वहीं दूसरी तरफ हिसार के खिलाड़यिों ने जींद की टीम पर मारपीट करने के आरोप लगाए।
| Tweet |