स्विस ओपन: सिंधू, साई प्रणीत और जयराम दूसरे दौर में, सायना बाहर

Last Updated 04 Mar 2021 01:26:38 PM IST

विश्व चैंपियन और दूसरी सीड भारत की पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि सायना नेहवाल पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी है।


पुरुष एकल में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन,परुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी सीड सिंधू ने तुर्की की नेसलिहान  यिगित को बुधवार को 42 मिनट में 21-16, 21-19 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बना ली। सिंधू का यिगित के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था। सिंधू का दूसरे दौर में अमेरिका की आईरिस वांग से मुकाबला होगा।

सायना को थाईलैंड की फिटायापूर्ण  चाईवान ने 58 मिनट के संघर्ष में 21-16 17-21 23-21 से पराजित किया। पुरुष एकल में एचएस प्रणय,  लक्ष्य सेन,परुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

सौरभ वर्मा ने स्विट्जरलैंड के क्रिस्टियन क्रीचमाएर को 43 मिनट में 21-19, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। पांचवीं सीड बी साई प्रणीत इजराइल के मिशा जिल्बरमैन को 34 मिनट में 21-11 21-14 से और अजय जयराम थाईलैंड के सीथिकोम  थम्मासिन को 35 मिनट में 21-12 21-13 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

वार्ता
बासेल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment