वैक्सीन लेने पर ओलंपिक में भाग नहीं ले पाऊंगा : ब्लेक

Last Updated 01 Mar 2021 03:13:07 PM IST

दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के स्प्रिंटर योहान ब्लेक ने कहा है कि कोविड-19 के लिए अगर वह वैक्सीन लेते हैं तो वह टोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएंगे।


स्प्रिंटर योहान ब्लेक

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से वैक्सीन लेने का अनुरोध किया था। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है।

जमैका के न्यूजपेपर द ग्लेनर ने ब्लेक के हवाले से कहा, "मेरा मन अभी भी काफी मजबूत रहता है। मैं कोई वैक्सीन नहीं लेना चाहता। अगर मैं वैक्सीन लेता हूं तो मैं ओलंपिक में भाग नहीं ले पाऊंगा। मैं इसे नहीं ले रहा।"



उन्होंने कहा, " मैं इसे अब तो बिल्कुल भी नहीं लेना चाहता। लेकिन मेरे पास इसकी वजह है।"

ऐसा माना जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक ब्लेक का अंतिम ओलंपिक होगा।

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होना है। इससे पहले, इसका आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

आईएएनएस
किंग्सटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment