फाजा विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट: भारतीय पैरा तीरंदाजों ने एक स्वर्ण, दो रजत पदक जीते

Last Updated 25 Feb 2021 02:01:35 PM IST

पैरा तीरंदाज राकेश कुमार और श्याम सुंदर स्वामी ने सातवें फाजा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट के अंतिम चार चरण में शानदार प्रदर्शन करके पुरूष कंपाउंड वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया।


ज्योति बालियान ने भी रूस की जियोवा अनास्तासिया को 139-138 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब भारतीय तीरंदाज कम से कम दो रजत और एक स्वर्ण पदक जीत सकेंगे।   

सेमीफाइनल में राकेश ने तुर्की के आयगन एडरेगन को 143 . 138 से मात दी। इससे पहले स्वामी ने स्लोवाकिया के मार्सल पावलिक को 145-143 से हराया। पावलिक दुनिया के पूर्व नंबर एक और पिछले साल के चैम्पियन हैं।      

आठवीं वरीयता प्राप्त राकेश ने क्वार्टर फाइनल में उक्रेन के सेरही ए को मात दी थी।       

बालियान का सामना फाइनल में रूस की स्टेपानिडा अर्ताखिनोवा से होगा।       

महिला रिकर्व में पूजा को ईरान की पैरालम्पिक पदक विजेता जाहरा नेमाती ने 6-0 से हराया। इससे पहले रिकर्व तीरंदाज हरविंदर सिंह और विवेक चिकारा क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे। 
 

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment