रोनाल्डो, पेले, व किरेन रिजिजू, और गांगुली समेत दुनियाभर के दिग्गजों ने माराडोना को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 26 Nov 2020 10:25:05 AM IST

फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक डिएगो माराडोना के निधन पर रोनाल्डो, पेले, किरेन रिजिजू और सौरभ गांगुली समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े तमाम लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।


दुनियाभर के दिग्गजों ने माराडोना को दी श्रद्धांजलि

ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले ने कहा, ‘‘दोस्त को खोने की दुखद खबर मिली। यह पक्का है कि स्वर्ग में हम साथ में बॉल किक करेंगे।’’

पुर्तगाल के महान फुटबॉलर रोनाल्डो ने ट्वीट कर माराडोना को अद्वितीय जादूगर बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज मैंने अपने एक दोस्त को अलविदा कह रहा हूं। आप हमें जल्दी छोड़कर चले गए, लेकिन आप अपने पीछे असीमित विरासत छोड़ गए हैं। आपकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकेगा। आपको कभी नहीं भूल पाएंगे।’’

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी ट्वीट कर माराडोना को श्रद्धांजलि दी। आईसीसी ने लिखा, ‘‘खेल जगत में बहुत कम ही ऐसे लोग हैं, जो यह कह सकें कि उन्होंने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है। लेकिन महान खिलाड़ी कई पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं।’’

 

मशहूर फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने वीडियो शेयर कर दिग्गज खिलाड़ी को याद किया।

खेल मंत्री रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि अब कोई दूसरा माराडोना नहीं पैदा होगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अब फिर से कोई दूसरा माराडोना पैदा नहीं होगा। वह पहले फुटबॉल सुपरस्टार हैं जिन्हें हमने टेलीविजन पर लाइव देखा था। मैं महान पेले और बेमिसाल गैरिंचा को कभी लाइव खेलते नहीं देख सका लेकिन मैं बहुत भाज्ञशाली हूं कि मैंने माराडोना का  जादू लाइव देख पाया!‘फुटबॉल के भगवान’को श्रद्धांजलि।’’

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने माराडोना के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘डिएगो माराडोना, महान हस्ती छोड़कर चली गई। वह एक जादूगर थे, जिन्होंने बताया कि क्यों फुटबॉल का खेल इतना खुबसूरत है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।’’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट कर माराडोना को याद किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरा हीरो अब नहीं रहा। मेरा जीनियस अब हमारे बीच नहीं है। मैंने केवल आपके लिए ही फुटबॉल देखा करता था।’’

भारत में‘क्रिकेट के भगवान’का दर्जा प्राप्त कर चुके सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर अज्रेंटीना में भगवान का दर्जा रखने वाले डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी।
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘फुटबॉल और खेल जगत ने आज अपना एक महान खिलाड़ी खो दिया। आप हमेशा याद किए जाएंगे। ’’


बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर माराडोना को याद किया।  उन्होंने ट्वीट किया,  ‘‘डिएगो माराडोना, आपने फुटबॉल को और भी सुंदर बना दिया था। आपकी बहुत याद आएगी। उम्मीद है अब आप नयी दुनिया का भी इस तरह मनोरंजन करेंगे।’’


कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए माराडोना के निधन पर शोक व्यक्त किया।उन्होंने कहा, ‘‘भगवान ने अपना हाथ वापस ले लिया है।’’



बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने माराडोना के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से उनकी एक तस्वीर साझा की है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने माराडोना के निधन को बहुत बड़ा नुकसान बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह एक अपूरणीय क्षति है। हमारे बचपन का स्टार, जिन्होंने हमें खुशी और जश्न मनाने के कई मौके दिए। आप हमारे दिल और यादों में हमेशा रहेंगे।’’


 

 The Hand of God, Maradona has left us. In 86 we both won our championships. They use to compare the two of us. He was one of my hero’s and a friend. I respected him so much. He will be greatly missed. pic.twitter.com/E5j6DSfJas

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment