फुटबाल के जादूगर माराडोना का निधन

Last Updated 26 Nov 2020 01:33:12 AM IST

दुनिया के महानतम फुटबाल खिलाड़ियों में शुमार 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया।


फुटबाल के जादूगर माराडोना का निधन

पेले के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में गिने जाने वाले माराडोना 60 वर्ष के थे।

मारोडाना पिछले लंबे समय से कोकीन की लत और मोटापे से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे थे। अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है।

दुनिया भर के फुटबालप्रेमियों में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर इस महान फुटबालर को श्रृद्धांजलि दी जा रही है। फुटबाल के इस जादूगर को दो सप्ताह पहले ही दिमाग के आपरेशन के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

विश्व कप 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में ‘खुदा का हाथ’ वाले गोल के कारण फुटबाल की किवदंतियों में अपना नाम शुमार कराने वाले माराडोना दो दशक से लंबे अपने कैरियर में फुटबालप्रेमियों के नूरे नजर रहे।

नशे की लत और राष्ट्रीय टीम के साथ नाकामी ने उनकी साख को ठेस पहुंचाई लेकिन फुटबाल के दीवानों के लिये वह ‘गोल्डन ब्वाय ’ बने रहे। 

एपी
ब्यूनस आयर्स


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment