मेसी ने 150वें यूरोपीय मैच में गोल दागा
लियोनेल मेसी ने यूरोपीय प्रतिस्पर्धा के अपने 150वें मैच में गोल किया जिसके दम पर बार्सीलोना ने चैंपियंस लीग फुटबॉल में डायनामो कीव को 2 -1 से मात दी।
बार्सीलोना : चैंपियंस लीग में बार्सीलोना के लिए गोल करते लियोनल मेसी। |
मेसी ने पांचवें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा। मेसी का चैंपियंस लीग और यूरोपीय सुपर कप में अपने 146वें मैच में यह 121वां गोल था।
दूसरा गोल गेरार्ड पीक ने 65वें मिनट में किया। डायनामो के फार्वड विक्टर साइगांकोव ने 15 मिनट बाकी रहते टीम के लिये एकमात्र गोल दागा। ग्रुप जी में अब बार्सीलोना तीन जीत के साथ शीर्ष पर है। युवेंटस उससे तीन अंक पीछे है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वापसी
बुडापेस्ट। कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मैदान पर वापसी के बीच अलवारो मोराता के दो गोल मदद से युवेंटस ने चैंपियंस लीग फुटबॉल में फेरेंकवारोस को 4-1 से हराया।
पहले तीन मैचों में युवेंटस के छह में से चार गोल स्पेन के इस फार्वड ने किये हैं। वह सितम्बर में उधार पर एटलेटिको मैड्रिड से युवेंटस में आये थे। पहले दो मैचों से बाहर रहे रोनाल्डो ने दूसरे गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई । युवेंटस के लिए तीसरा गोल पाउलो डायबाला ने किया जबकि विरोधी खिलाड़ी लाशा डी ने एक आत्मघाती गोल दागा। फेरेंकवारोस के लिए एकमात्र गोल 90वें मिनट में फ्रेंक बोली ने किया। युवेंटस ग्रुप जी में बार्सीलोना से तीन अंक पीछे है।
चेलसी ने रेनेस को हराया
लंदन। चेलसी ने चैंपियंस लीग फुटबॉल के मैच में दस खिलाड़ियों पर सिमटी रेनेस को 3-0 से हरा दिया। ब्राजील के लेफ्ट बैक डालबर्ट को दो पीले कार्ड देखने के बाद बाहर होना पड़ा। चेलसी के लिए वेरनेर ने पहले हाफ में पेनल्टी पर दो गोल किया जबकि अब्राहम ने तीसरा गोल 50वें मिनट में दागा। चेलसी ग्रुप ई में लगातार दूसरी जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है जबकि गोल औसत के आधार पर सेविला दूसरे स्थान पर है।
| Tweet |