Uttarakhand में नए साल पर पर्यटकों से गुलजार हर्षिल, दयारा और केदारकांठा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Last Updated 01 Jan 2025 09:19:00 AM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन हो रहा है।


नए साल पर पर्यटकों से गुलजार हर्षिल, दयारा और केदारकांठा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

'न्यू ईयर डेस्टिनेशन' के रूप में खासी ख्याति बटोर रहे केदारकांठा, हर्षिल, दयारा जैसे मनोरम स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हैं।

मंगलवार को भी हर्षिल, दयारा और सांकरी क्षेत्र में तीन हजार से अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगभग पांच हजार से अधिक पर्यटकों के प्रवास की सूचना है। बर्फबारी के कारण इन क्षेत्रों की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यह आगमन स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों के लिए खुशहाली का प्रतीक बन चुका है और नए साल के जश्न के लिए पर्यटक यहां आकर अपने समय का आनंद ले रहे हैं।

शीतकाल में बर्फबारी के कारण जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे हर्षिल, दयारा और केदारकांठा की सुंदरता में अद्भुत वृद्धि हो जाती है। बर्फबारी का यह दृश्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है और वे यहां आने के लिए उत्साहित रहते हैं। इस सीजन में इन क्षेत्रों में बर्फबारी हो चुकी है, जिससे दयारा और केदारकांठा बर्फ की सफेद चादर से ढंके हुए हैं। इस समय पर्यटकों की भारी संख्या यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंची है, जिससे स्थानीय होटल, ढाबा संचालकों और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर खुशी छाई हुई है।

पुलिस और प्रशासन के द्वारा भी नववर्ष पर पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। पर्यटकों की भीड़-भाड़ वाले केदारकांठा, हर्षिल, दयारा क्षेत्र में एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन के त्वरित कार्रवाई दस्ते के जवानों की टीमें भेजी गई हैं। सड़कों को सुचारू बनाए रखने के लिए भी संवेदनशील जगहों पर आवश्यक मशीनरी और मजदूरों को तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हर्षिल क्षेत्र में ब्लोअर मशीन को तैयार रखे जाने की हिदायत दी है। वहीं, सभी विभागों और संगठनों से पर्यटकों और शीतकालीन यात्रा पर आने वाले लोगों की सुविधा, सहायता और सुरक्षा के लिए तत्परता बरतने की अपील की गई है।

आईएएनएस
उत्तरकाशी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment