Investor Summit : देहरादून में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए

Last Updated 08 Dec 2023 08:40:34 AM IST

हरादून में आयोजित होने वाली 2 दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के चलते देहरादून और आसपास के क्षेत्रों मे विद्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।


इन्वेस्ट समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चलते को ट्रैफिक रूट भी बदले गए हैं।

ट्रैफिक को 2 दिनों के लिए डायवर्ड किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार, पीएम 8 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। प्रदेश के अधिकतर अधिकारियों की ड्यूटी इन्वेस्टर समिट में व्यवस्था बनाने के मुताबिक लगाई गई है।

जिला प्रशासन ने 8 और 9 दिसंबर को देहरादून, विकासखंड सहसपुर, डोईवाला, रायपुर और विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत सभी शासकीय अशासकीय निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है।

वीवीआईपी के आगमन एवं उनके सुरक्षा को लेकर यातायात रूट परिवर्तन के चलते संबंधित मार्ग से प्रभावित शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को आने-जाने में कोई असुविधा ना हो, इसलिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।

SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment