Video: हरिद्वार में सहाराश्री की अस्थियां गंगा में विसर्जित, सहाराश्री अमर रहें के गगनभेदी नारों के बीच निकाली गई अस्थि कलश यात्रा

Last Updated 23 Nov 2023 09:30:44 AM IST

सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक, प्रणेता, मुख्य अभिभावक और समूह के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन माननीय ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा जी की अस्थियां बुधवार को हरिद्वार के हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड के ठीक सामने स्थित वीआईपी घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सहाराश्री के भतीजे श्री जाग्रतो रॉय ने गंगा में विसर्जित की।


हरिद्वार : सहाराश्री की अस्थियां गंगा में विसर्जित करते श्री जाग्रतो रॉय। साथ में श्री रजत प्रकाश, श्री सुमित रॉय, श्री एके श्रीवास्तव, श्री अमितेश आहूजा व अन्य।

इस अवसर पर भारी संख्या में सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ व कर्तव्ययोगी कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पूर्व सहाराश्री के अस्थि कलश को विशेष रूप से सुसज्जित रथ पर रखकर रोड़ी बेलवाला से वीआईपी घाट तक कलश यात्रा निकाली गई। 

अस्थि कलश लेकर श्री जाग्रतो रॉय, श्री सन्दीप दास गुप्ता, उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री ओपी श्रीवास्तव के पुत्र श्री रजत प्रकाश, हेड मीडिया एंड इंटरटेनमेंट श्री सुमित राय, उप निदेशक श्री अमितेश आहूजा, अधिशासी निदेशक श्री एके श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक श्री बीएम त्रिपाठी, सहायक निदेशक श्री सुधीर श्रीवास्तव 9 :40 बजे चार्टड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सभी, रोड़ी बेलवाला पहुंचे।

 

रोड़ी बेलवाला में सुसज्जित रथ पर अस्थि कलश के साथ यात्रा शुरू हुई। कार्यकर्ता सहाराश्री अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक सहाराश्री का नाम  रहेगा, के गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। वीआईपी घाट में प्रवेश करने के बाद  कार्यकर्ताओं में सहाराश्री के अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने की होड़ लग गई। गंगा की दो धाराओं के बीच स्थित विशेष ऊंचे स्थल पर बनाए गए मंच पर सहाराश्री का अस्थि कलश रखा गया।

जहां सर्वप्रथम उनके परिजनों व वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके चित्र व कलश पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां अस्थि कलश को रखकर पंचांग पूजा के बाद वैदिक ब्राह्मणों ने पुरु ष सूक्त पाठ किया और श्री जाग्रतो रॉय ने अस्थि कलश को गंगा की धारा में भावुक मन से विसर्जित किया। इसके बाद परिजनों ने गंगा में डुबकियां लगाकर सहाराश्री की आत्मा शांति की प्रार्थना करते हुए जलदान भी किया।

इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठजनों में श्री रमेश अवस्थी, श्री नवीन प्रभाकर, श्री राव वीरेन्द्र सिंह, श्री अब्दुल माजिद निजामी, श्री एसके वर्मा, श्री अजय मिश्रा, श्री संजय मिश्रा, श्री राजेश कुमार, श्री शत्रुघ्न श्रीवास्तव, श्री केडी पांडे, सुश्री ज्योत्सना, श्री दिलीप चौबे, श्री डीडी शर्मा, श्री राकेश डोभाल, श्री राजेश सिन्हा आदि शामिल रहे।

 

समयलाइव डेस्क
हरिद्वार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment