Tunnel Accident : अब सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग, रेस्क्यू टीम का उत्साह भी बढ़ा

Last Updated 21 Nov 2023 06:23:19 PM IST

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे के दसवें दिन मंगलवार को 41 मजदूरों का पहली बार वीडियो सामने आया। सभी मजदूर ठीक हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद रेस्क्यू टीम का उत्साह भी बढ़ गया है।


Tunnel Accident : मजदूरों का पहली बार वीडियो

अब सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग होगी, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए ओडिशा से सेना के हेलीकॉप्टर से मोटे पाइप लाकर सिलक्यारा टनल पहुंचाए गए हैं। कोटियाला से बड़ी वर्टिकल मशीन बोर (ड्रिलिंग) करने के लिए सिलक्यारा लाई गई है। अब इन भारी भरकम पाइप और वर्टिकल मशीन को टनल के ऊपर पहाड़ी पर ले जाकर ड्रिलिंग होगी।

ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं।

टनल के ऊपर पहले ही ड्रिलिंग वाला स्थान चिन्हित किया जा चुका है। रेस्क्यू टीम पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने को तैयार है। वर्टिकल मशीन सुरंग के ऊपर से नीचे की तरफ ड्रिलिंग करेगी। इस मशीन की खासियत है कि यह बड़े एरिया में ड्रिलिंग करती है।

बता दें कि सिलक्यारा में चारधाम रोड परियोजना के तहत टनल निर्माण हो रहा है। दीपावली के दिन टनल में मलबा आ गया था। 12 नवंबर की सुबह से 41 मजदूर मलबे के कारण सुरंग के अंदर की तरफ फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने के लिए पिछले दस दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

आईएएनएस
उत्तरकाशी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment