Uttarakhand Weather Update: बारिश फिर बन रही आफत, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे कई जगह बंद; IMD ने जारी किया अलर्ट

Last Updated 21 Jul 2023 10:36:54 AM IST

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। भारी बारिश से पहाड़ और मैदान सभी जगह जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है।


उत्तराखंड में एक बार फिर से शुक्रवार यानी आज से मानसून तेजी पकड़ेगा। शुक्रवार और शनिवार को उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर सभी जिलों के आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया है कि, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की आशंका है। आकाशीय बिजली चमकने एवं तीव्र बौछारों के कई दौर चलने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

इधर कई इलाकों में दो दिन से बारिश न होने के बाद एकाएक तापमान में भारी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही चमोली में देर रात हुई बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित होने से आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हाईवे छिनका, पीपलकोटी, पागलनाला, बेलाकोटी, नंदप्रयाग में बंद है। एनएच ने हाईवे को खोलने का काम शुरू कर रहा है, स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद हैं।

NH109 का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त, गैरसैंण से कर्णप्रयाग का संपर्क टूटा

चमोली में पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 109 गैरसैंण से कर्णप्रयाग के बीच में कालीमाटी में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके बाद यहां आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।

भारी बारिश से गैरसैंण कर्णप्रयाग हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिसके कारण कई वाहन मार्ग के दोनों ओर फंसे हैं। रानीखेत कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे गैरसैंण के आगे कालीमाटी में पूरी तरह टूट गया है। इस हाईवे पर कनेक्टिविटी बंद हो गई है। नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी है।

109 एनएच जिस तरह क्षतिग्रस्त हुआ है उसे देखकर लग रहा है कि इसे बनाने में काफी समय लगेगा। दरअसल यहां कॉजवे का एक बड़ा हिस्सा बहने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है।

आपको बता दें कि अब यहां कोई वैकल्पिक मार्ग भी नही बचा है जिससे आवागमन किया जाय। फिलहाल मार्ग की स्थिति देखते हुए अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कितने दिनों बाद ये खुल पाएगा।

गैरसैंण के कालीमाटी में नेशनल हाईवे टूटने से रानीखेत कर्णप्रयाग और रामनगर कर्णप्रयाग के बीच आवाजाही बंद हो गई है।

इसी मार्ग से कर्णप्रयाग होते हुए चौखुटिया और द्वाराहाट होकर रानीखेत पहुंचते हैं। चौखुटिया, मासी, भिकियासैंम और भतरौंजखान होते हुए यही नेशनल हाईवे रामनगर तक जाता है।
 

आईएएनएस
देहरादून/ गैरसैंण


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment