Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, कोटद्वार-सिगड्डी को जोड़ने वाला मालन नदी पर बना पुल टूटा
Last Updated 13 Jul 2023 01:24:42 PM IST
उत्तराखंड में भी बारिश का कहर लगातार जारी है। मूसलाधार बारिश के कारण गुरुवार को कोटद्वार सिगड्डी को जोड़ने वाला मालन नदी पर बना पुल अचानक तेज बारिश के कारण टूटकर गिर गया।
|
पौड़ी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण मालन नदी पर बना पुल पानी के तेज बहाव के कारण बीच से टूट गया। पुल टूटने की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।
कोटद्वार सिगड़ी लालढांग हरिद्वार जाने वाला रास्ता भी अवरुद्ध है। करोड़ों की लागत से बना पुल मालन नदी की भेंट चढ़ गया।
बेतहासा खनन को भी पुल टूटने के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद है। पुल टूटन से 50 हजार लोग प्रभावित होंगे।
| Tweet |