Delhi के Tourist की बाल-बाल बची जान, तेज लहर में बह गई थी थार

Last Updated 05 Jul 2023 05:29:17 PM IST

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच उफनाए ऋषिकश के घासीराम रपटे में दिल्ली के पर्यटकों की कार बह गई और बहाव में फंस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर गाड़ी के साथ पर्यटकों को सकुशल निकाल लिया।


Delhi के Tourist की तेज लहर में बह गई थी थार

दरअसल, उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफना गए हैं। इस बीच हरिद्वार चीला मार्ग पर पड़ने वाली बरसाती नदी में अचानक पहाड़ों से मलबा और पानी के आने से एक थार गाड़ी बहाव में फंस गई। हालांकि, सामान्य दिनों में नदी में वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।

घटना लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र की है। बीते रोज दिल्ली निवासी खालिद महमूद अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। इसी रास्ते से वापस दिल्ली अपने थार वाहन से जा रहा था। नदी के बहाव का अंदाजा न होने के चलते थार जैसी गाड़ी लेकर वह नदी पार करने की कोशिश करने लगा। थार की हिम्मत जवाब दे गई और गाड़ी नदी के बहाव में बहने लगी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को नदी के बहाव से बाहर निकाला। कार सवार की जिंदगी को बचा लिया गया। गनीमत रही कि थार गाड़ी नहीं पलटी, जिससे उसकी जान बच पाई।

आईएएनएस
ऋषिकेश


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment