जी-20 : भारत को एमआरओ हब बनाने पर होगी चर्चा

Last Updated 26 Jun 2023 12:05:05 PM IST

उत्तराखंड में टिहरी जिले (Tihiri District) के नरेन्द्रनगर (Narendra Nagar) में भारत की अध्यक्षता में जी-20 (G-20) की तीसरी बैठक सोमवार (आज) से शुरू हो रही। बैठक में अंतराष्ट्रीय संगठनों के कुल 63 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।


जी-20 : भारत को एमआरओ हब बनाने पर होगी चर्चा

जी-20 बैठक से पूर्व संयुक्त सचिव डीईए सोलोमन अरोकिराज ने पत्रकारों को बताया कि जी-20 बैठक में आधारभूत कार्य समूह बुनियादी ढांचे के निवेशों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके तहत बुनियादी ढांचे को एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में विकसित करना, गुणवत्तापूर्व बुनियादी ढांचे के निवेशकों बढ़ावा देना और बुनियादी ढांचे के निवेशकों के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने पर जोर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आधारभूत कार्य समूह के नतीजे जी -20 फाइनेंस ट्रैक प्राथमिकताओं में शामिल होते हैं और इंफास्ट्रक्चर विकास को बढ़ावा देते हैं। बताया कि तीसरी आईडब्ल्यू जी-बैठक में इंफास्ट्रक्चर एजेंडा की विभिन्न कार्य-धाराओं की दिशा में ठोस प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में अन्य प्राथमिकताओं के साथ भविष्य के शहरों का वित्त पोषण, समावेशी, लचीला और टिकाऊ पन पर की जाने वाली चर्चाएं प्राथमिकता में होगी। तीन दिवसीय बैठक के दौरान औपचारिक चर्चाओं के आलावा प्रतिनिधियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।

बताया कि 26 जून को एशियन इफांस्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक के साथ साझेदारी में टिकाऊ शहरों के रोडमैप पर उच्चस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। बैठक में तीव्र शहरीकरण और समावेशिता, प्रौद्योगिकी, इंफाट्रेक और डिजीटलीकरण की भूमिका की खोज के साथ जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ प्रतिनिधि इंडोनेशिया में दुनिया के सबसे महत्वाकांक्षी शहरों में से एक नए शहर नुसंतारा के विकास को भी सीखेंगे।

समयलाइव डेस्क
ऋषिकेश


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment