हर हर महादेव के जयकारों के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
वैदिक मंत्रोच्चारों और हर हर महादेव के जयकारों के साथ आज केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं।
|
11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट आज आर्मी बैंड की मधुर धुनों के बीच वैदिक मंत्रोच्चार व परंपरा अनुसार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए । कपाट खुलने के बाद ढोल बजाकर जश्न मनाया गया।
बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर पहुंची।
भारी बर्फबारी के बीच कल बाबा केदार की उत्सव डोली केदारनाथ धाम के लिए निकली और शुभ मुहूर्त 6 बजकर 20 मिनट पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खोल दिए गए।
बाबा केदारनाथ के धाम को सजाने के लिए 20 क्विंटल से ज्यादा फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह केदारनाथ धाम में मौजूद रहे।
#WATCH उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। pic.twitter.com/4Z5lE4MPbJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर धाम में मौजूद रहे। मंदिर के कपाट खुलने से पहले भगवान शिव के धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।
#WATCH रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। pic.twitter.com/UfxYQB4oha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
बाबा केदारनाथ के कपाट तकरीबन छह महीने तक बंद रहने के बाद खुलते हैं।
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ श्रद्धालुओं के लिए शुभ समाचार की भी शुरुआत हो गई है। आज उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने बताया कि अब मौसम में सुधार होने की वजह से तीर्थयात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है।
गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केदारनाथ धाम मार्ग पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी गया था। जिसके कारण उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों से पंजीकरण आवेदन स्वीकार करना बंद कर दिया था।
चार धाम यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर यमुनोत्री धाम से हुई।
| Tweet |