उत्तराखंड में कोरोना फिर होने लगा बेकाबू, एक की मौत

Last Updated 16 Apr 2023 01:25:40 PM IST

कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए 94 पॉजिटिव केस मिलने की बात कही है।


उत्तराखंड में कोरोना फिर होने लगा बेकाबू, एक की मौत

वहीं एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुई है। इसके चलते राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की विशेष जरूरत महसूस होने लगी है।

आज 79 रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। लेकिन चिंता वाली बात यह है कि 94 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जनपद वार यदि बात की जाए तो अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 3, देहरादून में 48, हरिद्वार में 4, नैनीताल में 29, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 2, टिहरी गढ़वाल में 3, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 1 कोरोना संक्रमण पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।

इस तरह 94 पॉजिटिव केस आने के साथ राज्य में इस वर्ष इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1098 हो गया है। जबकि अब तक 292 कुल पॉजिटिव केस एक्टिव हैं।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment