तीरथ का इस्तीफा

Last Updated 03 Jul 2021 09:20:19 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात्रि अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को देहरादून स्थित उनके आवास पर सौंप दिया। कल दोपहर बाद भाजपा विधायकों की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

दिल्ली से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून भेजा गया है। नए मुख्यमंत्री के रूप में सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और रितु खंडूरी का नाम आगे चल रहा है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री विधायक में से बनाया जाएगा। उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि तीरथ सिंह ने आलाकमान के कहने पर अपने पद से इस्तीफा दिया है।

इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने संवैधानिक संकट की वजह से राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर सेवाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं।’

दिल्ली में तीन दिन के मंथन के बाद तीरथ सिंह रावत ने दोपहर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर उन्हें इस्तीफे की पेशकश की। तीरथ सिंह रावत को 30 जून की आधी रात को ही अमित शाह और जेपी नड्डा ने इस्तीफा देने को कह दिया था। छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना था, लेकिन चुनाव आयोग ने चुनाव पर पाबंदी लगाई हुई है। उनके सामने संकट खड़ा हो रहा था। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को यह भी लग रहा था कि तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में 2022 के विधानसभा का चुनाव नहीं जीता जा सकता इसलिए उनसे इस्तीफा मांग लिया गया। रावत ने राज्यपाल से कल का समय मांगा था, लेकिन दिल्ली से दबाव आने के कारण उन्होंने देर रात राज्यपाल से मिलने का समय मांगा और करीब 11.15 बजे रात को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इससे पहले अपने तीन दिन के दिल्ली दौर से लौटे मुख्यमंत्री रावत राज्य सचिवालय पहुंचे और संवाददाताओं से मुखातिब हुए लेकिन उन्होंने अपने इस्तीफे के संबंध में कोई बात न करते हुए नई घोषणाएं कर सबको हैरानी में डाल दिया । उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए परिवहन और पर्यटन आदि क्षेत्रों के लोगों को राहत देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और उन्हें लगभग 2000 करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी । इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित युवाओं को रोजगार देने के लिए छह माह में 20,000 रिक्तियां भरने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह यह घोषणा पहले ही करना चाहते थे लेकिन तीन दिन दिल्ली में रहने के कारण अब कर रहे हैं ।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी विधायक दल के नए नेता का चयन करने के लिए शनिवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है । शनिवार को तीन बजे बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रदेश अध्यक्ष कौशिक करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से सभी विधायकों को शनिवार की बैठक में उपस्थित रहने की सूचना दे दी गई है ।
 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment