नोएडा में नए साल के जश्न को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Last Updated 30 Dec 2024 05:54:51 PM IST

नोएडा में नए साल के जश्न को लेकर भीड़भाड़, मॉल के आसपास ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है। ऐसे में जो लोग भी जश्न मनाने के लिए घर से बाहर निकलते हैं, वो ट्रैफिक डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें। इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड कर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। सेक्टर-18, जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज मॉल, मोदी मॉल, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काइवन, स्टार्लिंग, गौर, अंसल, वेनिस इत्यादि मॉल, बाजारों पर यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन किया जाएगा, जो नए साल की पूर्व संध्या से लागू होगा। नशे का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


नोएडा सेक्टर-18 में दोपहर तीन बजे से डायवर्जन लागू होगा। यहां आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर सकेंगे। अट्टा पीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे। नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टा पीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है। गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट को बंद किया जाएगा।

मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा। इस कट से सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा। सेक्टर-18 मोजेक होटल के दोनों ओर बने कट को बंद रखा जाएगा। इन कट को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा। इसी प्रकार रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की ओर वाहन जा सकेंगे, वाहन चालक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर गंतव्य को जा सकेंगे।

एचडीएफसी बैंक के निकट कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन जा सकेंगे। सोमदत्त टावर से टॉयस ख्जाना चौराहा निकट हल्दीराम चौराहे से चाइना कट की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। जीआईपी और गार्डन गैलेरिया सेक्टर-37 की ओर से आकर जीआईपी और गार्डन गैलेरिया मॉल के अंदर बनी पार्किंग में वाहन खड़ा किए जा सकेंगे। जीआईपी, गार्डन गैलेरिया मॉल के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान, प्रवर्तन, टो-ईंग की कार्रवाई की जाएगी।

वाहन चालक लॉजिक्स मॉल पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर सकेंगे। मॉल के सामने यातायात की अधिकता होने पर लॉजिक्स तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक की ओर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। मॉल के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान, प्रवर्तन की जाएगी। स्काई वन और स्टर्लिंग मॉल के सामने यातायात की अधिकता होने पर हाजीपुर चौक और लोटस ब्लू बर्ड तिराहा से यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। स्काई वन व स्टर्लिंग मॉल के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान/प्रवर्तन/टोईंग की कार्रवाई की जाएगी।

वाहन चालक एडवांट नेविस बिजनेस पार्क में स्थित पार्किंग में वाहन खड़ा कर जा सकेंगे। एडवांट नेविस बिजनेस पार्क के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालक किसान चौक के आस-पास स्थित मॉल के अंदर पार्किंग में वाहन पार्क कर जा सकेंगे। सार्वजनिक मार्ग पर नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई होगी। नोएडा से किसान चौक होते हुए गाजियाबाद जाने वाला यातायात माॅडल टाउन या छिजारसी मार्ग का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकेगा। नोएडा से किसान चौक ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात पर्थला गोल चक्कर से दाहिने होकर सोरखा बिसरख हनुमान मंदिर की ओर होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।

तिलपता से किसान चौक की ओर जाने वाला यातायात, डी पार्क चौकी से चौगानपुर गोल चक्कर होते हुए गंतव्य को जा सकेगा। गाजियाबाद से नोएडा की ओर आने वाला यातायात शाहबेरी व ताज हाईवे की ओर से न होकर छिजारसी या माॅडल टाउन सेक्टर-62 से होकर गंतव्य को जा सकेगा। ग्रेटर नोएडा से किसान चौक पर्थला की ओर जाने वाला यातायात बिसरख हनुमान मंदिर से बाएं होकर सोरखा पर्थला होते हुए गंतव्य को जा सकेगा। जगत फार्म परी चौक और अंसल मॉल के पास जगत फार्म मार्केट में आने वाले वाहन चालक निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे।

वाहन चालक परी चौक के आसपास स्थित अंसल/वेनिस मॉल के अंदर पार्किंग में वाहन पार्क कर जा सकेंगे। अंसल मॉल में आने वाले वाहन चालक सर्विस रोड का प्रयोग कर जा सकेंगे। परी चौक पर यातायात दबाव अधिक होने पर अल्फा गोल चक्कर एवं पी-03 गोल चक्कर से यातायात डायवर्ट किया जाएगा।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment