कांवड़ यात्रा के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी, अधिकारियों की लगी ड्यूटी

Last Updated 24 Jul 2024 06:24:13 PM IST

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। आम लोगों और कांवड़ियों के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा नोडल अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।


कांवड़ यात्रा के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी

गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी (नगर) गंभीर सिंह ने पत्र जारी करते हुए बताया कि श्रावण शिवरात्रि के पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए जनपद में कांवड़ कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिनमें राजचौपला मोदीनगर कंट्रोल रूम नंबर 01232-297750, गंगनहर, मुरादनगर कंट्रोल रूम नंबर 01232-297676, मेरठ रोड तिराहा कंट्रोल रूम नंबर 0120-2985159, टीला मोड (फरुखनगर) कंट्रोल रूम नंबर 0120-2985179 व जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम नंबर 0120-2986988 है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिवभक्तों, कांवडियों और शिविर संचालकों तथा अन्य श्रद्धालुगण को साफ-सफाई, शौचालय, बिजली, पानी, चिकित्सा आदि कोई समस्या है तो इन नंबरों पर अपनी सूचना दर्ज करा सकते हैं। उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा भी कंट्रोल रूम नंबर जारी किए गए हैं। इन पर सूचना देकर समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है।

इनमें गाजियाबाद सिटी के लिए 9643208942, देहात कंट्रोल रूम नंबर 8929436700, ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9643322904, ट्रांस हिंडन कंट्रोल रूम नंबर 9643204440 व मेरठ रोड तिराहा कंट्रोल रूम नंबर 9643208970 है।

उन्होंने सभी से अपील की है कि कांवड़ यात्रा से संबंधित किसी भी शिकायत, समाधान, जानकारी के लिए आमजन इन सभी नंबरों पर सूचना दे सकते हैं।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment