Pran Pratishtha के एक दिन बाद यूपी के हनुमान मंदिरों में उमड़ी भक्‍तों की भारी भीड़

Last Updated 23 Jan 2024 12:49:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के हनुमान मंदिरों में अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद ही भक्‍तों की भारी भीड़ देखने को मिली।


यूपी के हनुमान मंदिरों में उमड़ी भक्‍तों की भारी भीड़ (File photo)

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का दिन है। जोरदार ठंड और घने कोहरे के बावजूद मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

यूपी के लगभग सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लग रही हैं और इसे सीधे तौर पर अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से जोड़ा जा रहा है।

मंदिर के नियमित तौर पर आने वाले भक्‍त राम कुमार ने कहा, "अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में भारी भीड़ होती है और इसका मुख्य कारण यह है कि भक्तों के लिए राम मंदिर के दर्शन से पहले इस मंदिर में जाने की प्रथा है।"

लखनऊ में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद हनुमान मंदिर भक्तों से खचाखच भरे रहे।

राम भक्त मीनू शर्मा ने कहा, “हम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या नहीं जा सके इसलिए हमने हनुमान मंदिर में पूजा करने का फैसला किया। भारी भीड़ के कारण, हम कुछ समय के लिए अयोध्या नहीं जा पाएंगे।”

सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज में संगम के पास 'बड़े हनुमान' मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।

श्रद्धालुओं की भीड़ में माघ मेले में शामिल होने वाले लोग और शहर के लोग भी शामिल थे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment