Ayodhya Ram Mandir: पब्लिक के लिए मंदिर खुलते ही रामलला के दर्शन के लिए लगी भीड़, अयोध्या धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Last Updated 23 Jan 2024 09:53:42 AM IST

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भव्य राम मंदिर आमजन के लिए खुल गया है। नए राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन आज से आम श्रद्धालु भी कर सकते हैं।


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आम जनता के लिए मंदिर के दरवाजे मंगलवार सुबह खुल गए। राम लला के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। कड़ाके की ठंड में भी लोग सुबह से लाइन में हैं। सुबह तीन बजे से ही मंदिर में भक्तों की कतार लग गई थी।

भगवान राम के चित्र वाले झंडे लेकर और "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए, श्रद्धालु कड़कड़ाती ठंड में भव्य मंदिर के दरवाजे खुलने से पहले घंटों तक इंतजार करते रहे।

राम मंदिर में सुबह 7 बजे से राम मंदिर के कपाट खुलते ही रामलला के दर्शन का दौर जारी है। राम मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले हजारों दर्शकों का तांता लगा है। हर तरफ जय श्री राम और सियाराम के नारे सुनाई दे रहे हैं।

इनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आए थे और मंदिर में पूजा करने के लिए रुक गए। मंदिर में कतार लगाने वालों में बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल हैं।


मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि भीड़ अभूतपूर्व थी और उन्होंने जिला प्रशासन से उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यवस्थाएं जारी रखने का आग्रह किया है।

ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा, "हमें उम्मीद है कि दिन के दौरान अधिक भीड़ होगी जब स्थानीय लोग दर्शन के लिए आना शुरू करेंगे।"

पंजाब से आये एक श्रद्धालु मनीष वर्मा ने कहा "बहुत खुशी महसूस हो रही है, मेरे जीवन का उद्देश्य पूरा हो गया है। हमारे पूर्वजों ने इसके लिए संघर्ष किया और इसे साकार किया गया है। व्यवस्था इसी तरह जारी रहनी चाहिए और भगवान राम का नाम युगों-युगों तक कायम रहना चाहिए।''
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सोमवार को अयोध्या के मंदिर में रामलला की नयी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया और लोगों से मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया।

मोदी ने 'गर्भगृह' में अनुष्ठान करने के बाद कहा था "22 जनवरी, 2024, केवल कैलेंडर में एक तारीख नहीं है, बल्कि एक नए युग के आगमन की शुरुआत है।''

प्रधानमंत्री ने भगवान राम के बाल स्वरूप की 51 इंच ऊंची मूर्ति के सामने भी माथा टेका ।

आम जनता के लिए मंदिर के दरवाजे मंगलवार को सुबह खुल गए। हालांकि मंदिर के बाहर लंबी कतारों में वे लोग इंतजार कर रहे हैं जो प्रतिष्ठा समारोह से पहले से ही अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं, जिन्होंने मंदिर शहर तक पहुंचने के लिए लंबी और कठिन यात्राएं की हैं।

बिहार के मधेपुरा जिले के रहने वाले नीतीश कुमार 600 किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चलाकर अयोध्या पहुंचे।

उन्होंने कहा कि "बहुत भीड़ है लेकिन मुझे उम्मीद है कि मुझे आज दर्शन करने का मौका मिलेगा। मेरी इच्छा पूरी होने पर मैं वापस अपनी यात्रा शुरू करूंगा। हालांकि मैं सोमवार को मंदिर नहीं जा सका।''
 

आईएननस/भाषा
अयोध्या (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment