कानपुर में श्री राम मिशन ने रामलला मंदिर से निकाली भव्य सनातन वाहन यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

Last Updated 21 Jan 2024 03:09:07 PM IST

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रीराम सेवा मिशन द्वारा सैकड़ों वाहनों के साथ निकाली गयी ऐतिहासिक सनातन यात्रा ने शहर का माहौल राममय कर दिया।


भव्य सनातन यात्रा में शामिल द ग्रेट खली और रमेश अवस्थी

रामलला मंदिर, रावतपुर से मिशन के संरक्षक व आयोजक रमेश अवस्थी के नेतृत्व में निकली यात्रा में अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली भी शामिल हुए। यात्रा का रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीराम सेवा मिशन द्वारा आमजनों को मिट्टी के दीपक, श्रीराम मंदिर का कैलेंडर और श्रीमद् भगवत गीता का वितरण किया गया। सैकड़ों दोपहिया व चार पहिया वाहनों के साथ ऐतिहासिक सनातन यात्रा का शुभारंभ  रावतपुर स्थित श्री रामलला मंदिर से किया गया। यहां जाने माने रेसलर द ग्रेट खली द्वारा मंदिर में सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के बाद सनातन यात्रा रवाना हुई। सनातन यात्रा में रेसलर खली के अलावा इसमें शामिल श्रीराम परिवार व अन्य देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थीं। वाहनों पर सवार युवाओं द्वारा किए जा रहे 'जय श्रीराम' के उ‌द्घोष से सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया। मार्ग में यात्रा पर घरों के छज्जों और छतों से पुष्पवर्षा की गयी।

सनातन यात्रा रावत्पुर से छपेड़ा पुलिया, विजय नगर, फजलगंज, गोविन्द नगर, साकेत नगर, किदवई नगर, टाटमिल चौराहा, कैंट, मालरोड, भूसाटोली घंटाचर, मूलगंज, लाटूशरोड, डिप्टी पड़ाव, जरीब चौकी, पी रोड, 80 फिट रोड और हर्ष नगर होते हुए मोतीझील पहुंच कर समाप्त हुयी। यहां श्री राम सेवा मिशन के संरक्षक व यात्रा आयोजक रमेश अवस्थी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य शहरवासियों को 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घरों में दीपोत्सव मनाने का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि मिशन लगातार सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। यात्रा के दौरान 10 हजार श्रीमद् भगवत गीता का वितरण इसी उद्देश्य के तहत किया गया। यहां संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम ने कहा कि श्रीराम सेवा मिशन द्वारा सनातन धर्म के जागरण व प्रसार के लिये प्रशंसनीय कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिये मिशन के संरक्षक रमेश अवस्थी के प्रयासों को सराहा।

परमहंस आश्रम के सोहम वाया श्रीमद् भगवत गीता का वितरण करने के लिये स्वयं यहां मौजूद थे। सनातन यात्रा में संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, राहुल सिंह चंदेल, विजय कपूर, भूपेश अवस्थी, विकास दुबे, अनूप तिवारी, अजय चौहान, पवन अवस्थी, मनीष चौहान आदि थे। सनातन यात्रा के दौरान इसमें शामिल अयोध्या से आया एक रथ लोगों के विशेष आकर्षण का केन्द्र बना था। इस रथ पर श्रीराम दरबार के सामने मूर्ति रूप में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनको नमन कर रहे हैं और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सारथी के रूप में रथ हांकते दिखाया गया है। यह रथ पूरी यात्रा के दौरान लोगों के आकर्षण और बाद में चर्चा के केन्द्र में रहा।

रावत्पुर से चली सनातन यात्रा का विजय नगर चौराहा पर अनुराग बालूजा, फजलगंज में राजा शुक्ला, चावला मार्केट चौराहे पर हरप्रीत सिंह, विद्यार्थी मार्केट में शम्मी भल्ला, नंदलाल चौराहा पर दिव्यांशु वाजपेयी, दीप टाकीज तिराहे पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेयी, किदवई नगर थाने  के पास अखिलेश अवस्थी, सोटे बाबा मंदिर, किदवई नगर पर पार्षद गिरीश वाजपेयी व सोमनाथ तिवारी, साइट नंबर वन पर भाजपा नेता अनूप तिवारी, मारबल मार्केट में विजय गुप्ता, कमल उत्तम, पवन गौर, मनोज पंत, आनंदपुरी गेट पर मनोज राठौर, बाबूपुरवा में आशीष अवस्थी, कैंट में विक्रम पंडित, माल रोड पर राजू वाल्मीकि, सिटी सेन्टर पर गणेश, भूसा टोली के पास अवध मिश्रा, घंटाघर चौराहा पर सुरेन्द्र, अनिल मित्रा, लाटूश रोड पर ललित जैन, मारबल मार्केट में टीकम चंद्र सेठिया, जरीब चौकी चौराहा पर सादव हसन, लेनिन पार्क चौराहा पी रोड पर मनीष सक्सेना व अभिनव बाजपेयी, अस्सी फिट रोड पर आलोक श्रीवास्तव व पवन गुप्ता और हर्ष नगर पेट्रोल पंप पर अमन सरदार ने सनातन यात्रा का स्वागत किया।


सनातन यात्रा में भाग लेने शहर आये डब्ल्यूडब्ल्यूई फेम रेसलर द ग्रेट खली ने कहा कि जो लोग निमंत्रण मिलने के याद भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जा रहे, वह बदकिस्मत हैं, उनकी मति मारी गयी है। खाली ने कहा कि सैकड़ों साल में तमाम बलिदानों के बाद यह सुअवसर आया है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सारा देश उनके साथ खड़ा है। उनके कहने पर लोग घरों में प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों में दीये जलायें। खली ने लोगों से अपील की कि 22 जनवरी को वह दीप जलाने के साथ ही घरों को आकर्षक ढंग से सजा कर दीपावली मनायें। खली बोले, वह स्वयं भी अपने परिवार के साथ 22 जनवरी को दीपावली मनाएंगे। खली ने कहा कि वह श्रीराम सेवा मिशन के संरक्षक रमेश अवस्थी के निमंत्रण पर सनातन यात्रा में शामिल होने आये हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य पवित्र है, लोगों में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जो उल्लास व उत्साह है, वह वंदनीय है।
 

रामलाला मंदिर से शुरू होकर सनातन यात्रा जहां जहां गयी, द ग्रेट खली का आकर्षण लोगों के सिर चढ़ कर बोलता नजर आया। जिस भारी भरकम खली को लोग अब तक टीवी पर अपने प्रतिद्वंदी को उठा कर फेंकते देखते आये हैं, उन्हें प्रत्यक्ष देख लोग अत्यंत उत्साहित नजर आये। खली ने भी सड़क से लेकर छतों और छज्जों पर खड़े अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और हाथ हिला कर सभी का अभिवादन करते रहे। खली द्वारा 'जय श्री राम' का उद्‌घोष भी लोगों में जोश भर रहा था। सनातन यात्रा के आयोजक व श्रीराम सेवा मिशन के संरक्षक रमेश अवस्थी ने कहा कि यह यात्रा सनातन नव जागरण के महानायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से निकाली गयी है। श्री अवस्थी ने कहा कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकाल, केदारनाथ और अब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सनातन धर्म के लिये जो कुछ भी किया, उसने उन्हें नव सनातन के महानायक के रूप में प्रतिष्ठित किया है। श्री अवस्थी ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के साथ साथ सनातन के विकास के लिये किये जा रहे कार्यों व प्रयासों से अभिभूत हैं।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment