‘जय श्रीराम’ के उद्घोष के साथ निकली सनातन यात्रा

Last Updated 21 Jan 2024 11:37:07 AM IST

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले श्रीराम सेवा मिशन द्वारा सैकड़ों दोपहिया व चार पहिया वाहनों के साथ निकाली गयी सनातन यात्रा ने शहर का माहौल राममय कर दिया।


यात्रा में शामिल रेसलर द ग्रेट खली, आयोजक रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी व अन्य। फोटो : एसएनबी

रामलला मंदिर, रावतपुर से मिशन के संरक्षक व आयोजक रमेश अवस्थी के नेतृत्व में निकली यात्रा में अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली भी शामिल हुए। यात्रा का रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीराम सेवा मिशन द्वारा आमजनों को मिट्टी के दीपक, श्रीराम मंदिर का कैलेंडर और श्रीमद् भगवत गीता का वितरण किया गया।

रावतपुर स्थित श्री रामलला मंदिर में रेसलर द ग्रेट खली द्वारा सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के बाद सनातन यात्रा रवाना हुयी। इसमें शामिल श्रीराम परिवार व अन्य देवी-देवताओं की झांकियां लोगों को आकषिर्त कर रही थीं। वाहनों पर सवार युवाओं ने रास्ते भर ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष किया।

रेसलर खली भी सड़क से लेकर छतों और छज्जों पर खड़े अपने प्रशंसकों का हाथ हिला कर अभिवादन करते  रहे। यात्रा पर घरों के छज्जों और छतों से पुष्पवर्षा की गयी। सनातन यात्रा रावतपुर से विजय नगर, फजलगंज, गोविन्द नगर, साकेत नगर, किदवई नगर, टाटमिल चौराहा, कैंट, मालरोड, भूसाटोली, घंटाघर, मूलगंज, लाटूशरोड, डिप्टी पड़ाव, जरीब चौकी, पी रोड, 80 फिट रोड और हर्ष नगर होते हुए मोतीझील पहुंच कर समाप्त हुयी।

सनातन यात्रा ने शहर में लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय कर जन-जागरण किया। यहां श्री राम सेवा मिशन के संरक्षक व यात्रा आयोजक रमेश अवस्थी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य शहरवासियों को 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घरों में दीपोत्सव मनाने का संदेश देना है।

यात्रा के दौरान 10 हजार श्रीमद् भागवत गीता का वितरण इसी उद्देश्य के तहत किया गया। यहां संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम ने कहा कि श्रीराम सेवा मिशन द्वारा सनातन धर्म के जागरण व प्रसार के लिये प्रशंसनीय कार्य किये जा रहे हैं।

परमहंस आश्रम के सोहम बाबा श्रीमद् भागवत गीता का वितरण करने के लिये स्वयं यहां मौजूद थे। सनातन यात्रा में विधायक सुरेन्द्र मैथानी, राहुल सिंह चंदेल, विजय कपूर, भूपेश अवस्थी, विकास दुबे, एड.राजेन्द्र गुप्ता, अनूप तिवारी, अजय चौहान, पवन अवस्थी, मनीष चौहान आदि भी थे।

आकर्षण के केन्द्र में रहा अयोध्या से आया रथ

सनातन यात्रा में शामिल अयोध्या से आया एक रथ लोगों के विशेष आकर्षण का केन्द्र बना था। इस  रथ पर श्रीराम दरबार के सामने मूर्ति रूप में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनको नमन करते हुए दर्शाए गए थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सारथी के रूप में रथ हांकते दिखाया गया।

जगह-जगह हुआ स्वागत : रावतपुर से चली सनातन यात्रा का विजय नगर चौराहा पर अनुराग बालूजा, फजलगंज में राजा शुक्ला, चावला मार्केट चौराहा पर हरप्रीत सिंह, विद्यार्थी मार्केट में शम्मी भल्ला, नंदलाल चौराहा पर दिव्यांशु बाजपेयी, दीप टाकीज तिराहा पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेयी, किदवई नगर थाना के पास अखिलेश अवस्थी, सोटे बाबा मंदिर, किदवई नगर में पार्षद गिरीश बाजपेयी व सोमनाथ तिवारी, साइट नंबर वन पर भाजपा नेता अनूप तिवारी, मारबल मार्केट में विजय गुप्ता, कमल उत्तम, पवन गौर, मनोज पंत, आनंदपुरी गेट पर मनोज राठौर, बाबूपुरवा में आशीष अवस्थी, कैंट में विक्रम पंडित, माल रोड पर राजू वाल्मीकि, सिटी सेन्टर पर गणोश, भूसा टोली के पास अवध मिश्रा, घंटाघर चौराहा पर सुरेन्द्र, अनिल मिश्रा, लाटूश रोड पर ललित जैन, मारबल मार्केट में टीकम चंद्र सेठिया, जरीब चौकी चौराहा पर सादव हसन, लेनिन पार्क चौराहा पी रोड पर मनीष सक्सेना व अभिनव बाजपेयी, अस्सी फिट रोड पर आलोक श्रीवास्तव व पवन गुप्ता और हर्ष नगर पेट्रोल पंप पर अमन सरदार ने स्वागत किया।

समयलाइव डेस्क
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment