सुरंग हादसे में बचाए गए यू पी के मजदूरों से मिले सीएम योगी

Last Updated 01 Dec 2023 01:32:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग हादसे में बचाए गए राज्य के 8 मजदूरों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।


सुरंग हादसे में बचाए गए यू पी के मजदूरों से मिले सीएम योगी

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल जाना और उपहार देकर उनका सम्मान किया। ये मजदूर 33 अन्य मजदूरों के साथ 12 नवंबर से सिल्क्यारा सुरंग में फंसे थे। इनको 28 नवंबर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। सभी मजदूर डॉक्टर की देखरेख के बाद अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 8 मजदूर लखनऊ पहुंचे, लखनऊ के हजरतगंज स्थित नैमिषारण्य वीवीआईपी गेस्ट हाउस में प्रदेश सरकार की तरफ से इनके ठहरने की व्यवस्था की गई थी।

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment