उत्तर प्रदेश के पांच अस्पतालों का होगा कायाकल्प

Last Updated 04 Oct 2023 04:39:16 PM IST

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार ने अहम कदम उठाया है। प्रदेश के पांच जिलास्तरीय अस्पतालों का कायाकल्प करने का फैसला किया गया है। इसके लिए वित्तीय स्वीकृत प्रदान कर दी गई है। इस बजट से भवनों की मरम्मत होगी। मरीजों की सुविधाओं के लिए जरूरी संसाधन जुटाए जाएंगे। साथ ही आधुनिक उपकरणों से अस्पतालों को लैस किया जाएगा।


उत्तर प्रदेश के पांच अस्पतालों का होगा कायाकल्प

बुधवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग को वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक को जल्द से जल्द अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों की सहूलियतों के लिए अस्पतालों में संसाधनों बढ़ाए जा रहे हैं। इससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव भी कम होगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि बजट से रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर समेत इलाज में इस्तेमाल होने वाले दूसरे उपकरण खरीदे जाएंगे। भवनों की मरम्मत कराई जाएगी। साफ-सफाई की व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। इससे मरीजों को संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि रामपुर के डॉ. बीआर अम्बेडकर जिला चिकित्सालय के लिए 1,86,68,036 रुपये जारी किए गए। बलरामपुर जिला चिकित्सालय के लिए 1,40,75,980 रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। मैनपुरी जिला चिकित्सालय हेतु 1,40,04,885 रुपये जारी किए गए हैं। बाराबंकी जिला महिला चिकित्सालय हेतु 1,28,79,120 रुपये का प्रावधान किया गया है। मुरादाबाद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के लिए 34,45,860 रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment