Benami Property Cases : मुख्तार अंसारी की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Last Updated 02 Oct 2023 07:50:05 AM IST

आयकर विभाग ने माफिया-नेता मुख्तार अंसारी और उसके परिजन के खिलाफ चल रही कथित बेनामी जायदाद मामले की जांच के तहत लखनऊ में लगभग 10 करोड़ रुपये की दूसरी भूसंपत्ति कुर्क की है।


माफिया-नेता मुख्तार अंसारी

विभाग की बेनामी संपत्ति जांच शाखा ने व्यापक जांच को ‘ऑपरेशन पैंथर’ नाम दिया है।

जांच में पाया गया है कि लखनऊ के डालीबाग इलाके में 13-सी/3 पर 3,234 वर्ग फुट के प्लॉट की ‘बेनामीदार (जिसके नाम पर बेनामी संपत्ति है)‘ तनवीर सहर, गाजीपुर की निवासी एक महिला है।

आयकर विभाग ने गत 29 सितम्बर को बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के नियम-5 के साथ पठित धारा 24(3) के तहत भूखंड कुर्क कर लिया।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment