Superstar रजनीकांत ने SP नेता अखिलेश यादव से की मुलाकात

Last Updated 20 Aug 2023 02:41:29 PM IST

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की। रजनीकांत इससे पहले शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे।


दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की

अभिनेता रजनीकांत ने अखिलेश से उनके आवास पर मुलाकात की। अखिलेश ने रजनीकांत के साथ तस्वीरें शेयर कीं।

पत्रकारों से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा, "मैं नौ साल पहले मुंबई में एक समारोह के दौरान अखिलेश यादव से मिला था, तब से हम दोनों दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं। पांच साल पहले मैं एक शूटिंग के लिए यहां आया था, मगर उस समय मुलाकात नहीं हो पाई। अब वह यहां हैं तो मैं उनसे मिला।"

रजनीकांत ने शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।

जब उनसे मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बहुत बढ़िया, अच्छा लगा।"

फिल्म जेलर की सफलता के बाद रजनीकांत कई राज्यों में लोगों से मिल रहे हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment