मथुरा में दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई कार, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे 4 युवकों की मौत

Last Updated 25 May 2023 10:20:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना राया इलाके में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।


कार के पेड़ से टकरा जाने से चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वे बलदेव शहर में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, हादसा बुधवार को राया थाना क्षेत्र के पिलखुनी गांव के पास हुआ। एसएचओ अजय किशोर ने कहा कि स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह घटना तब हुई जब एक बाइक सवार सड़क पर गड्ढा देखकर अचानक मुड़ा और बाइक सवार को टक्कर मारने से बचने के लिए कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और पेड़ से जा टकराया।

मृतकों की पहचान अंकित कुमार (22), अचल सिंह (23), आकाश कुमार (21) और योगेश कुमार (25) के रूप में हुई है।

इस बीच, गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र कुमार (24) को आगरा के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है।

आईएननस
मथुरा (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment