UP: अतीक अहमद के भाई अशरफ की आज सीजेएम कोर्ट में पेशी, अशरफ की पत्नी को सता रहा ये डर

Last Updated 01 Apr 2023 10:43:02 AM IST

माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ अहमद को आज सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।


अशरफ की पत्नी ने कहा, कि आज उनकी कोर्ट में पेशी है। हमें उनके एनकाउंटर का डर है। हम CBI जांच की मांग करते हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्हें धमकी भी दी गई थी कि 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे।"

 

अशरउ की पेशी शाम करीब चार बजे के आसपास होगी. इससे पहले अशरफ अहमद की पत्नी को उनके एनकाउंटर का डर सता रहा है।

पुलिस उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए अशरफ को अपनी कस्टडी में मांगेगी।
गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या प्रयागराज में हुई थी। और ही साथ दो सुरक्षाकर्मियों की भी हत्या हो गई थी।  दरअसल, बीएसपी के दिवंगत विधायक राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह हैं.

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment