UP: अतीक अहमद के भाई अशरफ की आज सीजेएम कोर्ट में पेशी, अशरफ की पत्नी को सता रहा ये डर
माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ अहमद को आज सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
|
अशरफ की पत्नी ने कहा, कि आज उनकी कोर्ट में पेशी है। हमें उनके एनकाउंटर का डर है। हम CBI जांच की मांग करते हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्हें धमकी भी दी गई थी कि 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे।"
उत्तर प्रदेश: अतीक अहमद के भाई अशरफ की आज सीजेएम कोर्ट में पेशी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2023
अशरफ की पत्नी ने कहा, "आज उनकी कोर्ट में पेशी है। हमें उनके एनकाउंटर का डर है। हम CBI जांच की मांग करते हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्हें धमकी भी दी गई थी कि 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे।" pic.twitter.com/WVyddF0nUS
अशरउ की पेशी शाम करीब चार बजे के आसपास होगी. इससे पहले अशरफ अहमद की पत्नी को उनके एनकाउंटर का डर सता रहा है।
पुलिस उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए अशरफ को अपनी कस्टडी में मांगेगी।
गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या प्रयागराज में हुई थी। और ही साथ दो सुरक्षाकर्मियों की भी हत्या हो गई थी। दरअसल, बीएसपी के दिवंगत विधायक राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह हैं.
| Tweet |