यूपी में बढ़ने लगा है कोरोना, एक्टिव केस 300 के पार

Last Updated 29 Mar 2023 09:15:22 AM IST

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई है।


यूपी में कोविड के एक्टिव केस 300 के पार

संक्रामक रोगों के विभाग के निदेशक ए.के. सिंह ने कहा, 304 कोविड मामलों में से 10 अस्पतालों में भर्ती हैं। इन रोगियों को किसी अन्य बीमारी के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन प्रोटोकॉल परीक्षण के दौरान, उन्होंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया।

अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों के संघ के महासचिव अभिषेक शुक्ला ने कहा, ज्यादातर मामले गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी और लखनऊ में केंद्रित हैं।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना - जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना- सक्रिय कोविड मामलों को कम कर सकता है।

लखनऊ में मंगलवार रात तक आठ नए मामले सामने आए। इस बीच, दिन में पांच मरीज ठीक हुए।

लखनऊ के जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने कहा, जिले में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 27 हो गई है।

30 दिसंबर 2022 को 47 सक्रिय कोविड मामले थे और 15 मार्च को राज्य में यह संख्या 71 थी। सोमवार को यह बढ़कर 262 पर पहुंच गई।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment