आज माफिया अतीक अहमद के भाग्य का होगा फैसला, उमेश पाल अपरहरण मामले में कोर्ट सुना सकता है फैसला

Last Updated 28 Mar 2023 09:48:11 AM IST

विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह रहे उमेश पाल अपहरण मामले में अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी।


उमेश पाल अपहरण मामले में आज प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह उसे एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।  इस मामले में अतीक के भाई अशरफ की भी कोर्ट में पेशी होनी है।

उत्तर प्रदेश के माफिया सरगना अतीक अहमद को कलगुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है, साथ हीं अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली से नैनी जेल में लाया गया है।

बता दें कि प्रयागराज में उमेश पाल के आवास के बाहर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है।

जिला न्यायालय की स्पेशल कोर्ट एमपीएमएलए ने 17 मार्च को सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाने के लिए 28 मार्च की तारीख तय किया था।

मामले में अतीक, अशरफ सहित कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। आरोपी अंसार बाबा की पहले ही मौत हो चुकी है। कोर्ट के आदेश पर बाकी सभी आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके लिए जिला कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

प्रयागराज में उमेश पाल के आवास के बाहर भी सुरक्षा चाक-चौबंद की गई।
 

ऐजेंसी
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment