यूपी में कोल्ड स्टोरेज ढहने से 20 के दबे होने की आशंका

Last Updated 16 Mar 2023 06:26:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गुरुवार को एक कोल्ड स्टोरेज ढह गया जिसके मलबे में 20 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका है। खबरों के मुताबिक घटना चंदौसी के मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुई।


यूपी में कोल्ड स्टोरेज ढहने से 20 के दबे होने की आशंका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इस बीच, स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इमारत के गिरने के बाद अमोनिया गैस का रिसाव भी हुआ है।

दमकल विभाग की टीम ने अंदर पहुंचकर लीकेज को बंद कर दिया है।

सात से आठ जेसीबी मशीनें मलबा हटाने और उसमें दबे लोगों को निकालने का काम कर रही हैं।

आईएएनएस
संभल (यूपी)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment