राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए घुटने भर पानी में खड़ी रही यूपी पुलिस
Last Updated 15 Aug 2021 04:04:17 PM IST
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रामपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने रविवार को घुटने भर पानी में खड़े रहकर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। जौनपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे थाने में पानी भर गया है।
![]() राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए घुटने भर पानी में खड़ी रही यूपी पुलिस |
हालांकि, पुलिस कर्मी थाने के अंदर जलभराव से नहीं रूके और उन्होंने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा फहराया।
पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रीय ध्वज को औपचारिक सलामी दी, जिसे स्थानीय लोग विस्मय और सम्मान से देख रहे थे।
| Tweet![]() |