नदी के पास अवैध रेत खनन के लिए खोदे गए गड्ढे में 3 बच्चे डूबे

Last Updated 21 Jun 2021 02:47:10 PM IST

बदायूं जिले के इस्लामनगर इलाके में सोत नदी के पास कथित तौर पर अवैध रेत खनन के लिए खोदे गए एक बड़े गड्ढे में 7 से 11 साल की उम्र के तीन बच्चे गलती से गिर गए और डूब गए।


यूपी में 3 बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूबे

कुंवरपुर गांव के रहने वाले बच्चे शनिवार की देर शाम नदी के किनारे मवेशी को चरा रहे थे।

उनके परिवारों ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 साल के अल्तमश और 11 साल के इस्माइल अपने पड़ोसी 7 साल के मोनिस के साथ अपने मवेशियों को लेकर नदी की ओर गए थे।

पूरे दिन बारिश हो रही थी और जिससे बड़ा गड्ढा पानी से भर गया था।

पास में खेल रहे कुछ बच्चों ने कहा कि मोनिस अचानक पानी में फिसल गया। जैसे ही वह डूबने लगा, अल्तमश और इस्माइल ने मोनिस को बचाने की कोशिश की। लेकिन वे भी फिसलन भरी मिट्टी में अपना संतुलन खो बैठे और पानी में गिर गए। कोई भी बच्चा तैरना नहीं जानता था और सभी डूब गए।

अन्य बच्चे मदद के लिए गांव की ओर भागे तो ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला। उनके परिवारों द्वारा उन्हें पड़ोसी चंदौसी शहर के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आईएएनएस
बदायूं


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment