UP: कासगंज के अमांपुर से BJP विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का हार्ट अटैक से निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

Last Updated 31 May 2021 10:26:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज की अमांपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का सोमवार को हृदयाघात से निधन हो गया। विधायक अपने गांव में थे।


BJP विधायक देवेंद्र प्रताप का निधन, CM ने जताया दु:ख

वह सुबह क्षेत्र में निकलने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक तेज सीने में दर्द हुआ और कुर्सी पर बैठ गए। इसके बाद उन्हें तत्काल एटा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मुख्यमंत्री योगी ने उनके निधन पर अपनी संवदेनाएं व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र प्रताप जी का निधन अत्यंत दु:खद है। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

विधायक के निधन से भाजपा समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा के जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया है कि विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह रोजमर्रा की तरह तैयार होकर क्षेत्र की जनता के बीच में जाने की तैयारी कर रहे थे और हृदयाघात से उनका निधन हो गया यह घटना बेहद दुखद है।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment