शादी समारोह में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर इलाके में एक शादी समारोह के दौरान एक तंबू के खंभे के हाईटेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आने से नीचे खड़े चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गई । इस हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
सांकेतिक फोटो |
घटना शनिवार को कमलापुर थाना क्षेत्र के हनुमानपुर गांव की है।
पीड़ितों में से तीन की पहचान मायाराम (52), राम औतार (38) और रामचंद्र (40) के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि चौथे मृतक में से एक की पहचान नहीं हो सकी है।
खबरों के मुताबिक, शादी की रस्में चल रही थीं, जब बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं, जिससे इलाके में तबाही मच गई। पास का एक तंबू उखड़ गया और उसका खंभा हाईटेंशन लाइन से टकराकर नीचे आ गया।
सीतापुर के एसपी आरपी सिंह ने कहा, "संपर्क में आए सात लोग करंट की चपेट में आ गए, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई।"
"सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि चार को मृत घोषित कर दिया गया।"
| Tweet |