अलीगढ़ शराबकांड : मृतकों की संख्या 42

Last Updated 30 May 2021 02:45:34 AM IST

जनपद के छह थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जिला प्रशासन ने 25 लोगों के मरने की पुष्टि की है।


मृतकों के परिजनों से बातचीत करते अधिकारी।

वहीं भाजपा सांसद ने 35 लोगों की मौत होने की बात कही है। उधर, इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की रात अलीगढ़ पहुंचकर मामले की गोपनीय जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने इस घटना के बाद जनपद की सभी देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों को जांच होने तक बंद करा दिया है।

जहरीली शराब के सेवन से पहली मौत होने की सूचना शुक्रवार सुबह लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ और खैर थाना क्षेत्र के गांव अण्डला से मिली थी। इसको लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कम्प मच गया था और इसकी गूंज लखनऊ  तक पहुंच गई थी।

शराब पीने से मरने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। अब तक 32 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है, जबकि 10 शव पोस्टमार्टम के लिए रखे हुए हैं, 24 घंटे में 42 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जिला प्रशासन ने 25 लोगों के मरने की पुष्टि की है।

वहीं इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन सभी पर गैंगस्टर व रासुका की कार्रवाई भी की जा रही है। प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

आबकारी विभाग के तीन कर्मियों को निलम्बित कर दिया है। वहीं जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को मजिस्ट्रेटी जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे जनपद की देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों को जांच होने तक बन्द करा दिया गया है।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
अलीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment