यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा निरस्त, 12वीं की परीक्षा 15 जुलाई के बाद संभव
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर सस्पेंस को खत्म करते हुए उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी लेकर यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा निरस्त करने व 12वीं की परीक्षा जुलाई द्वितीय सप्ताह में कराने की संभावना जतायी है।
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा निरस्त, 12वीं की परीक्षा 15 जुलाई के बाद संभव |
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों में छात्रों के हित में वर्ष 2021 में होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद हाईस्कूल के सभी 29,94,312 छात्र अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत हो जाएंगे।
इसके लिए उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए गये हैं।
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य है जिसने कोविड के कारण जुलाई 2020 में ही अपने कोर्स में 30 फीसद की कमी कर दी थी।
उन्होंने बताया कि कक्षा 12 की परीक्षा के महत्व तथा छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा अनुकूल परिस्थितियों के होने पर जुलाई के द्वितीय सप्ताह में कराना प्रस्तावित है। इसकी विस्तृत समय सारणी शीघ्र ही जारी की जाएगी। 12वीं की परीक्षा इस बार भी 15 दिनों में करायी जाएगी।
प्रदेश सरकार ने 12वीं की परीक्षा को लेकर यह निर्णय लिया है कि प्रश्नपत्र की अवधि मात्र डेढ़ घंटे की होगी और परीक्षार्थी को पेपर में पूछे जाने वाले 10 में से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
डा. शर्मा ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा 6, 7 ,8 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नति देने का शासनादेश जारी हो चुका है।
अब यह निर्णय लिया गया है कि यदि किसी बोर्ड विशेष का अन्यथा आदेश न हो तो प्रदेश के समस्त बोर्ड के समस्त विद्यालयों की कक्षा 6, 7, 8 के छात्रों को अगली कक्षा में सामान्य प्रोन्नति दी जाए।
| Tweet |