उप्र के 5 शहरों में लॉकडाउन के निर्देश

Last Updated 20 Apr 2021 08:41:54 AM IST

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रदेश के सबसे अधिक प्रभावित पांच शहरों में लॉकडाउन के निर्देश दिया।


उप्र के 5 शहरों में लॉकडाउन के निर्देश

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर- में 26 अप्रैल, 2021 तक के लिए लॉकडाउन लगाने का प्रदेश सरकार को सोमवार को निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजित कुमार की पीठ ने प्रदेश में पृथक-वास केंद्रों की स्थिति को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश पारित किया। हालांकि अदालत ने स्पष्ट किया कि वह अपने आदेश के जरिए इस राज्य में पूर्ण लॉकडाउन नहीं थोप रही है।

उधर राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले में कई सख्त कदम उठाये हैं। आगे भी सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। अत: शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि वह हाईकोर्ट के इस निर्देश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
 

एसएनबी
प्रयागराज /लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment