UP पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, लखनऊ-वाराणसी समेत इन 20 जिलों में हो रहे मतदान

Last Updated 19 Apr 2021 10:09:25 AM IST

उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) तहत के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान हो रहे हैं।


सोमवार को यहां सैफई में बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, उनके पिता अभय राम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के बेटे और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने भी मतदान किया।

मतदान के बाद पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव कहा, "समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी इटावा, मैनपुरी, कन्नौज इसके अलावा जहा भी लड़ रहे वह सभी विजय होंगे। सैफई में भी सपा समर्थित उम्मींदवार जीतेगा। कोविड के चलते नेताजी मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई वोट डालने नहीं आ पाएंगे। अखिलेश यादव अब ठीक हैं और वह जल्द ही हम सबके मध्य होंगे। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य उर्फ अंकुर यादव ने पत्नी राजलक्ष्मी के साथ सैफई में मतदान किया।"

यूपी में गांव की सरकार बनाने के लिए दूसरे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान पीएसी के 57 कंपनी और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की 10 कंपनियों की तैनाती की गई है। लखनऊ, सुल्तानपुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में आज वोटिंग हो रही है।

इस चरण के मतदान में 3,54,999 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करीब 3.2 करोड़ मतदाता करेंगे। इस दौरान प्रदेश में 2,23,118 पदों के लिए वोटिंग हो रही है।

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डालने के लिए लोगों की कतार लग रही। वाराणसी के कोइराजपुर प्राइमरी स्कूल के मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी है।

एटा के सकीट ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अंगदपुर में वोटिंग के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगी है। मैनपुरी के मरहरी मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की कतार लगीं है।

पहले चरण के मतदान के दौरान कई जगह पर बैलेट बॉक्स छीने जाने और हिंसा की वारदात के कारण दूसरे दौर में सुरक्षा काफी मुस्तैद कर दी गई है। लगभग 3ण्2 करोड़ मतदाता 3ए54ए999 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि निर्वाचन वाले जिलों में पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए पहुँच कर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। मतदान केंद्रों पर कोरोना बचाव नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। बिना मास्क के मतदान केंद्रों में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मतदान प्रक्रिया व्यवस्थित कराने के लिए 23 वरिष्ठ अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मतदाताओं को पीपीपी किट पहना कर सबसे बाद में वोट डालने का मौका दिया जाएगा। सभी प्रत्याशियों को कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment