आगरा : पिता के थे अवैध संबंध, भाई-बहन ने पीट-पीट कर की हत्या

Last Updated 31 Mar 2021 02:19:02 PM IST

पिता द्वारा महिला के साथ अवैध संबंधों को अस्वीकार करने पर भाई-बहन ने कथित तौर पर पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना सोमवार की रात की है।


पिता के थे अवैध संबंध, भाई-बहन ने पीट-पीट कर की हत्या

मामले में 25 वर्षीय अल्पना और उसके 19 वर्षीय भाई अनुज को उनके दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक अल्पना का प्रेमी संजेश और दूसरा उसका दोस्त मदन यादव है। इन दोनों ने कथित तौर पर हत्या में भाई-बहन का साथ दिया था।

जानकारी के मुताबिक भाई-बहन इस बात से भी नाराज थे कि उनके पिता उस महिला की सलाह पर अपनी खेती की जमीन का एक हिस्सा बेचने की भी योजना बना रहे थे। कथित तौर पर मृतक और उसके बच्चों के बीच इस मसले पर विवाद चल रहा था।



बाह पुलिस स्टेशन के एसएचओ विनोद कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "भाई-बहन अपने पिता सुनील कुमार की जीवनशैली और महिलाओं के साथ उनके संबंधों को लेकर नाखुश थे। उन्होंने कई बीघा खेत बेच दिए थे और फिर से 20 लाख रुपये में 6 बीघा जमीन बेचने वाले थे। तब अल्पना और अनुज ने कथित रूप से अपने पिता की हत्या करने की योजना बनाई।

साथ ही उन्होंने संजेश और मदन को भी मदद करने के लिए कहा। अल्पना ने हत्या के लिए हथियार जुटाए और मदन को दिए। मदन ने घर में आकर सोते हुए सुनील को पीटा।"

हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार पास के एक खेत में और छत पर मिले हैं।

आईएएनएस
आगरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment