बदायूं में शराबी ने कर दी बुजुर्ग साधु की हत्या ,शव बरामद
Last Updated 23 Mar 2021 07:58:39 PM IST
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कोतवाली उझानी क्षेत्र में एक साधु की हत्या कर दी, जिसका शव नाले में पड़ा मिला।
![]() यूपी में शराबी ने कर दी बुजुर्ग साधु की हत्या |
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के अनुसार इस्लामनगर क्षेत्र में सोहरा निवासी 70 वर्षीय साधु रामचद्र कश्यप गांव गांव घूमकर अपना जीवनयापन करता था। उन्होंने बताया कि उझानी इलाके के महोना गांव में संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग साधु का शव मिला।
इस मामले का खुलासा कुछ ही घंटे में करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी मोखन नामक शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी ने साधु की गला दबा कर हत्या करना स्वीकार किया है।
उसके घर से साधु के कपड़े और जूते बरामद किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
| Tweet![]() |