नड्डा ने की श्री काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिरों में पूजा

Last Updated 01 Mar 2021 01:40:52 PM IST

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं बाबा कालभैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन किया।


बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन करने अमेठी कोठी से जेपी नड्डा रवाना हुए तो उनके साथ भाजपा के अन्य नेता व पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान बाबा काल भैरव मंदिर में भी उन्होंने दर्शन पूजन किया। दर्शन करने के बाद मंदिर के बाहर आकर बनारस की प्रसिद्ध कचौड़ी और जलेबी का भी स्वाद लिया। मंदिर पहुंचने पर उन्होंने विधि विधान पूर्वक बाबा विश्वनाथ का पूजन किया। पूजन अर्चन के बाद विश्वनाथ परिक्षेत्र का भी उन्होंने भ्रमण कर कारीडोर के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान बाबा दरबार प्रशासन की ओर से उनको प्रसाद भी दिया गया। बाबा दरबार में हाजिरी लगाने के बाद वह बूथ स्तर की बैठक में भी हिस्सा लेंगे और चुनाव जीतने का मंत्र भी देंगे। प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहा है, इसके लिए भी पार्टी स्तर पर अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ नंबर 251 के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव से मुलाकात कर बूथ को मजबूत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा अपने क्षेत्र में चाहे कोई पार्टी को समर्थन करने वाला हो या विपक्षी दल का हो, सबसे मिलें। माताओं-बहनों से मिलकर उनकी समस्या जानें और यथासंभव निवारण कराएं। इस बाबत राजेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का मेरे घर आना ऐसा रहा मानो प्रभु राम शबरी के घर आये हों। बताया कि उनको मलइयो, इडली, डोसा, पूड़ी-कचौड़ी परोसी गई थी। हालांकि, इन सबमें मलइयो उन्हें बहुत पसंद आई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन पड़ाव तैयार है। यहां कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए हर जनपद के लिए अलग काउंटर बनाया गया है। जेपी नड्डा यहां इंटरनेट मीडिया एवं मंडल कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे।

आईएएनएस
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment